अगर आप इन्ट्रोवर्ट है और सोलो ट्रिप पर जाना कहते है तो काम आयेंगे ये 10 टिप्स

How to travel solo Tips for Introvert in Hindi-अगर आप  किसी से अपनी बातें रखते हुए असहज महसूस करते हैं, तो ये कोई बड़ी दिक्कत नही है न हीं अपने आप पे शर्म करने की,ये बहुत से लोगों से साथ दिक्कत आती है. और आप जब घूमते हैं चीजों को देखते हैं, तो हमे एक अलग नजरिया देता है जीवन को देखते का. आईये देखते है ये 10 टिप्स जो आपको काफी हेल्प करेगा आपके सोलो ट्रिप पे.

credit-unplash.com

10.ट्रेवल प्लेस के बारे मे अच्छे से रिसर्च करे-कही भी जाने से पहले उस जगह के बारे मे अच्छे से रिसर्च करना बहुत जरुरी होता है. अब रिसर्च मे क्या करे. जब हम वह जगह पहुचेंगे तो वो टाइम क्या होगा यानि दिन होगा या रात, अगर रात मे पहुँच रहे है तो उस रेलवे या बस स्टैंड के आस पास सेफ होटल मिल जायेगा या खाना कैसा रहेगा वहाँ का,वहाँ के लोगों के भाषा के के भी बारे मे जाने की वहाँ के लोग वो भाषा समझ पाते हैं जो आप बोल व समझ पातें हैं, डेस्टिनेशन प्लेस के मौसम के भी बारे मे जाने ताकि आप उस हिसाब से  कपडे ले जाए,

credit-unplash.com

9. बजट के बारे मे जाने- जहाँ आप जा रहे हैं वहाँ के बजट के बारे मे अच्छे से जान ले अब तो बोहोत सी जानकारी आसानी से मिल जाती है,यानी आपके ट्रेवल एक्सपेंस क्या होगा, आपके होटल के एक्सपेंस क्या होगा, आपके खाने के क्या खर्चा रहेगा, और तो और आप जहाँ जा रहे हैं वहाँ का टिकट भाडा क्या होगा ये तमाम जानकारी जानने की कोशिश करे जिससे आप अपना बजट बना सके और उस जगह को एन्जॉय कर सके.

credit-unplash.com

8. सेफ्टी के बारे मे जाने- जगह की सेफ्टी का पता तो हमे  सबसे पहले होना ही चाहिए क्या वो जगह हमारे लिए सेफ है भी की नही, ये जानकरी वहाँ के लोकल न्यूज़ से जान सकते है. बहुत से साईट से पता लगा सकते हैं और  आप गूगल के मैप के रिव्यु से पता लगा सकते है. साथ ही थोड़े बहुत हमे बुखार, पेट दर्द या पेट खराब के दवाई भी साथ रख लेनी चाहिए.

credit-unplash.com

7. कम से कम सामान ले– कोशिश करे, जितना कम से कम सामान ले, अगर मुसीबत के समय आप बैग लेकर भागना पड़े तो आप बड़ी आसानी से भाग भी सके. साथ की कम कैश अपने पास रखें और स्मार्ट वालेट का यूज़ करे ताकि आप सेफ रहे.

credit-unplash.com

6.लोकल के बारे जानने की कोशिश करे-  उस जगहके लोकल भाषा के बारे मे थोड़ी जानकारी ले लेना चाहिए जैसे हेल्प लेनी है तो क्या कहना है,खाना, बाथरूम, पुलिस स्टेशन को क्या कहते हैं, अपने फ़ूड स्टाइल(मांसाहारी –शाकाहारी ) के हिसाब से होटल और जगह चुन के रखें जिससे आपको बहुत आसानी होगी.

credit-unplash.com

5.कोशिश करे दिन मे पहुंचें – दिन मे पहुचनें पे आप पास की चीजों को देख पाएंगे और समझ पाएंगे की होटल्स कहाँ हैं खाने की सबसे अच्छी जगह कहाँ है और सबसे खास बात आप लोकल लोगों से बात करके वहाँ के बारे मे सही से जान पाएंगे. साथ ही आप आसानी से शोपिंग कर पाएंगे.

credit-unplash.com

4.नई चीज़े सीखे – जहाँ पे आप जाते हैं, वहाँ की संस्कृति आपके यहाँ  की संस्कृति से अगल होगी और ये आपके दिमाग को कुछ नया सिखाएगा साथ ही आपको एक अलग अनुभव देगा.और भी चीजें जो आपको अच्छा लगे वो चीज सिख के आप एक अलग इंसान होंगे.

credit-unplash.com

3.अपनी जरुरत का सामान लेना न भूले- आपना वोलेट , मोबाइल, पवार बैंक,ब्लूटूथ लेना न भूले क्युकी बिना गाने के सोलो ट्रिप मुश्किल ही नही न मुमकिन है.क्युकी आपके साथ कोई होगा नही और आप अकेले रहेंगे वैसे सोलो ट्रिप करना कोई आसान काम नही है.

credit-unplash.com

2. अच्छी नींद लेना न भूले – जब लोगट्रिप पे जातें हैतो वो नींद को तब्बजो नही देते अगर वो रात भर घूमते रहते हैं जिससे शरीर मे जायदा थकान महसूस होती और शरीर मे ताकत नही मिलती जिससे वो रूम मे रहना पसंद करते है इससे सोलो ट्रिप पे जाने का फायदा ही क्या हुआ, जब आप रूम से निकले ही नही. इसलिए अपने नींद और सबसे महत्वपूर्ण बात लोग जंक फ़ूड खाने लग जाते हैं इससे भी थकान महसूस  होती है, तो ट्रिप पे जाए और ट्रिप को पूरा एन्जॉय करने के लिए ये सारी बातों का ध्यान रखें.

credit-unplash.com

1.अपने डॉक्यूमेंट को जरुर ले –आपका जो भी जरुरीडॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट,आधारकार्ड, पहचानपत्र आपको जो लगे जरुरी डॉक्यूमेंट है वो आप रखें, नही तो आपके लिए ये बहुत बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकता है. सबसे लास्ट महात्वपूर्ण बात की हमे किस भी स्थिति मे डरना नही है.अगर हम डर गये तो प्रॉब्लम को संभाल नही पाएंगे,क्युकी  गौतम बुद्ध ने कहा है.” डर मृत्यु को नही रोकता है.यह जीवन को रोकता है. यह आपने दिमाग मे जरुर रखें की कोई भी चीज अस्थिर होती है चाहे हमारा दुःख हो या हमारा सुख.जो परेशानी आपको अभी हाथी के सामान बड़ी दिख रही है वो धीरे धीरे छोटी होती चली जायेगी. ये आर्टिकल कैसा लगा हमे जरुर बताये धन्यवाद.

सस्ते मे घूमना चाहते हैं  NEW YEAR 2023 मे, तो हम ले कर आ गये हैं ये 5 बेस्ट जगह

Leave a Comment