हॉप शूट्स पश्चिम मे बहुत प्रचलित होती जा रही है.ये दुनिया का सबसे महंगी सब्जी है जो 85000 रुपया kg है इसके बहुत स्वस्थ लाभ है.

हालंकि ये अभी भारत मे नही उपजाई जाती है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये पहले हिमाचल मे उपजाया गया और फिर बिहार के किसान अर्नेश सिंह ने भी उपजाया था लेकिन ये ज्यादा खर्चीला होने के कारण इसे उपजाना बंद कर दिया, साथ ही ये आसानी से बाज़ार मे मिलता भी नही है.
गार्डियन के अनुसार ये हेम्प फैमिली से ताल्लुक रखता है जिसका वैज्ञानिक नाम हुमुलुस लुपुलुस है, इसका पुष्प बियर बनाने के काम आता है इसके पुष्प को हॉप कोंस कहते है.
हॉप शूट्स के स्वस्थ्बर्धक लाभ (Health benefits of hops shoots)

हॉप शूट्स मे बिटामिन E, B6 और बिटामिन C पाए जाते हैं,और इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी भरपूर रूप से पाया जाता है,जो इन्फेक्शन से बचाता है.वैज्ञानिक के अध्यन मे पाया गया इसके बहुत स्वस्थ लाभ है, जिससे इसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्किट मे डिमांड बढ रही है, आये देखते हैं इसके स्वस्थ लाभ को.
ट्यूबरक्लोसिस-इसे हम शतावर के नाम से भी जानते है, ये TB का एंटीबाडी बना लेता है,TB बहुत घातक बीमारी है जो हमारे फेफड़े को नुकसान पहुचता है.और हॉप शूट्स इसके बैक्टीरिया को फैलने से रोक देता है.
अनिद्रा और मानसिक बीमारी-ये अनिंद्रा, तनाव, घबराहट और भी मानसिक तनाव से हमे बचाता है इसमें एंग्जायटी मेडिसिन पाई जाती है.
त्वचा-हॉप शूट्स त्वचा सम्बन्घित रोगों को भी दूर करता है.इसमें एंटीऑक्सीडेंट रहने के कारण आपके चेहरे को चमकाए रखने का भी काम करता है.
पाचन क्रिया-ये आपके चयापचय के बढ़ाने का काम करता है जिससे आपका पाचन किया भी अच्छा होने लग जाता है.
सेक्सुअल पॉवर को बढ़ना-मेडिकल न्यूज़ के अनुसार-इसमें औषधि गुण होने के कारण ये आपके सेक्स पॉवर बढ़ाने का भी काम करता है
DIABETES DIET: जाने कैसे दालचीनी और ग्रीन टी से आपका ब्लड सुगर सामान्य रहेगा
हॉप शूट्स के बिज का मूल्य (Hop shoots seed price in india)
हॉप शूट्स के 20 बिज का मूल्य 136 रुपया है जो अमेज़न पे मिल जाता है.
हॉप शूट्स का मूल्य क्या है भारत मे.(इसका मूल्य भारत मे 85,000 kg हैprice in india)
इसका मूल्य भारत मे 85,000 kg है