आप अपने परिवार की लम्बी उम्र की कमाना करना चाहते हैं तो महाकालेश्वर मंदिर इस दुनिया का सबसे अच्छा मंदिर माना गया, जहाँ बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती का आशीर्वाद वास करता हैं. यहाँ के बारे मे वेदों और पुरानों मे इसका जिक्र किया गया है. मध्य प्रदेश के मालवा मे शिप्रा नदी के पास यह मंदिर है, हजारों वर्षों से भी पुराना यह विराजमान है. अक्तूबर और नवम्बर सबसे अच्छा समय माना जाता है या आप मार्च से अप्रैल मे भी जा सकते हैं, क्यूंकि उज्जैन बहुत गर्मी वाला जगह है इसलिए कोशिश करे इसी टाइम मे जाए महाकालेश्वर मंदिर जाने के लिए यहाँ का सबसे पास रेलवे स्टेशन उज्जैन पड़ता है

दिल्ली से उज्जैन (Delhi To Ujjain )
दिल्ली से उज्जैन आप ट्रेन, बस दोनों से जा सकते हैं. इसकी दुरी 682 किलोमीटर है एक आदमी का किराया रेल से 3A का 1215 रुपया है. होटल का एक आदमी का 700 से 800 लग जाता है, लेकिन आपको मंदिर के आरती के लिए, जो की सुबह के 4 बजे होती है,उसके लिए आपको बुकिंग करनी पड़ेगी साथ ही आपको आधार कार्ड और बुकिंग की कॉपी भी ले जाना पड़ेगा, भोलेनाथ के दर्शन के बाद आपको काल भैरो का दर्शन करना पड़ेगा, काल भैरों के दर्शन के लिए शराब का प्रसाद चढ़ाया जाता है. तब आपकी यात्रा पूरी मानी जाएगी.

महाकाल का इतिहास
उज्जैन जो अगल-अगल सदी मे अलग-अलग नामों से जाना जाता रहा है , जैसे उज्जैनी,अमरावती कुशस्थली,कंनश्रगा और अवंतिका.जितने भी भगवन विष्णु के अवतार हुए है, जैसे वर अवतार, नरशिंह अवतार , राम अवतार कृष्ण अवतार हुए हैं, वे सब अवंतिका मे आये हैं.पुराणों में सप्तपूरी का वर्णन किया गया है उसमे उज्जैन भी आता था, ये भक्तों और जिज्ञासु का जगह बन गया था, एक तरह देखा जाए तो ये दूसरा कासी बन गया था, जहाँ अध्यन के लिए लोग आते थे.इसे मंदिरों का नगरी भी कहा जाता है.प्राचीन मे ये विक्रमादित्य की राजधानी भी हुआ करती थी.

महाकाल का रहस्य
महाकाल की आरती ब्रम्ह मुहरत मे होता है और इनके आरती मे भस्म से होता है जो मुर्दा घर से लाया जाता है,इस आरती मे महिलाये नहीं जा सकती हैं.महाकाल को महाकाल इसलिए कहा जाता है की प्राचीन काल मे समय यानि काल का निर्धारण यही से किया जाता था.ये काल के भी काल जो काल पे भी नियंत्रण रखते हैं.

महाकाल के महत्व
भारत मे 12 ज्योतिर्लिंग है उनमे से ये एक माना जाता है,महाकाल के दर्शन से भय का नाश हो जाता है,और आप दुसरे आयाम मे चले जाते है, जिसे हम आपनी भाषा मे कह नही सकते है, इसे आप वही जाके अनुभव कर पाएंगे, यहाँ तांत्रिक आपने विद्या को सिध्ही करने के लिए भी जाते है, तांत्रिकों के लिए भी ये जगह बिशेष मायने रखता है, ये लेख कैसा लगा हमे जरुर बताये साथ ही आपने दोस्तों परिवारों मे भी इसे शेयर करे और उन्हें भी ये विशेषता बताये, भोलेनाथ का नाम लेते रहिये और आपके सारे कष्ट दूर हो जायेंगे. धन्यवाद.