अब हर कोई काम करके कुछ न कुछ पैसे कमाना चाहता है और काम करके अपने घरवालों और अपना शौक पूरा करना चाहता है.लेकिन बहुत से लोगो हैं जो कही जॉब नही करना चाहते हैं उन्हें अपने हिसाब से काम करना पसंद है और साथ आज़ाद ज़िन्दगी जीना चाहते हैं तो हम आपके लिए ही ये बेस्ट तरीका लेकर आये हैं जिसमे आपको पूरी गाइडेंस देंगे की कैसे आप meesho के साथ आपना सामान सेल कर सकते हैं वो भी बड़े आराम से

Gst कैसे ले
meesho के साथ बिज़नेस करने के लिए आपको 1 gst लेना पड़ेगा, अब gst का नाम सुन के घबराना नही है,gst बनाने का खर्च 500 रुपया आता है, अब हमको आपको ये भी बता देते हैं ये इतने सस्ते मे कैसे बनेगा , आपने justdail का नाम तो सुना ही होगा.नही सुना है तो वो बता देते हैं, ये 1 ऐसा मोबाइल अप्प है जिससे हममे आसपास के C.A मिल जायेंगे वो भी बहुत सस्ते मे. इसका नंबर है 8888888888 इस्पे कॉल करके आप पता कर सकते हैं.gst सात दिनों मे आ जाता है gst मे अपना ही मोबाइल नंबर और email डलवाए .gst हर महीने भरना पड़ता है उसके कोई 500 रुपया लेता कोई 700 लेकिन आप काम करते हैं तो हो सकता है आपको 1 2 महीने आर्डर न आये उसमे आपको gst नील भरना पड़ता है, उसके भी c.a पैसे ले लेते हैं लेकिन आप youtube से सिख के नील भरना सिख सकते हैं.
Meesho पर कैसे रजिस्टर करे

meesho पर रजिस्टर करने के लिए आपको किसी भी मोबाइल या लैपटॉप से पहेल कोई भी ब्राउज़र खोले फिर गूगल आ जाने के बाद meesho.com ओपन करे फिर सबसे उपर Become a supplier क्लिक करे, फिर स्टार्ट सेल्लिंग पर क्लिक करे. वहाँ पे आपसे मोबाइल नंबर और gst नंबर ये सब भर दे और फिर आप meesho पर रजिस्टर हो जायेंगे और आगे जाना चाहते है की बेस्ट प्रोडक्ट कैसे ढूंढे और कहाँ से ये प्रोडक्ट लाये तो कमेंट करे फिर आगे के आर्टिकल मे आगे बताया जायेगा