online business ideas without investment in hindi: आज बेरोजगारी और मंहगाई के बीच हर कोई एक्स्ट्रा इनकम करना चाहता है, चाहे वो हाउस वाइफ हो, स्टूडेंट हो, या वर्किंग प्रोफेशनल हो. हर कोई एक्स्ट्रा इनकम चाह रहा है. अगर आप भी बिना इन्वेस्टमेंट के कमाना चाहते हैं, तो ये बहुत मुश्किल भरा काम है ये बता पाना ये कैसे आप करेंगे, लेकिन हमने आपके लिए बहुत सारा रिसर्च करने के बाद एक तरीका लाया है, जिसमे आप 0 इन्वेस्टमेंट मे लाखों कमा सकते हैं, लेकिन इसमें थोडा बहुत आपको चीजों को सिखने मे और समझने मे समय लगाना पड़ेगा, अगर आप ये नही कर सकते तो आप इस ब्लॉग को छोड़ के जा सकते हैं क्युकी हम झूठे वादे नही करेंगे जिससे आपका समय खराब हो. वो तरीका ब्लोगिंग है,अब सोच रहे होंगे ये तो हर जगह लिखा रहता है तो मे इसमें क्या न्यू बताने वाला हूँ ? न्यू इसमें ये रहेगा की आप इसे 0 इन्वेस्टमेंट मे कर पाएंगे.आप निच कैसे तय करे(how to choose niche) यही ब्लॉग का सबसे पहला प्रश्न है अगर बिना जाने आप इसमें काम कर गये तो शायद ही कमा पाएंगे ,कैसे आप फ्री मे वर्किंग कीवर्ड निकालोगे, कैसे आप सब वर्किंग आईडिया पे काम करोगे, लास्ट मे मे आपको और तरीके बताऊंगा, जिससे आप इसके अलावा भी पैसे कमा सकते हैं तो आये जानते हैं(online business ideas in hindi)

निच कैसे तय करे(how to choose niche) निच मतलब “केटेगरी” जैसे हेल्थ,ट्रेवल,बिजनेस इत्यादि जिसे आप पढ़ते हैं,जायदा समझते हैं,और बहुत दिन से जानते आ रहे हो,साधारण भाषा मे कहे तो आपका इंटरेस्ट जिसमे हो वो आप चुने.

एफिलिएट मार्केटिंग(affiliate marketing)– निच ऐसा जिसमे आप एफिलिएट कर पाए,अगर आप एफिलिएट के बारे मे नही जानते हैं तो एफिलिएट एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे आप गूगल अद्सन्से से भी जयादा कमा सकते हैं क्यों इसमें आप किसी के प्रोडक्ट के खरदीने के लिए किसी को प्रोत्शाहित कर रहे होते है,और जिसके लिए ये आप कर रहे होंगे और आपको अच्छा खासा पैसे कमीशन के तौर पे देता है, अब आप ये कैसे ढूंढेगे इसका सबसे आसन रास्ता है, आप जिस निच मे उसे लिखे फिर एफिलिएट प्रोग्राम लिख के गूगल सर्च करे जैसे मे ट्रेवल का उदाहरन लेता हूँ travel affiliate programs एसे करके आप ढूढ़ सकते हैं,ये करके आप कम ट्रैफिक मे भी अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं.

ब्लॉग सेटअप कहाँ करे: बहुत से लोग आपको बोलेंगे आप डोमेन खरीदें.होस्टिंग खरीदें,seo करे. लेकिन आपको कुछ खरीदने की जरुरत नही है आप सीधे blogger.com से भी आप ये सब कर सकते हैं और मे आपको जानकारी के लिए बता दू mybigguide ब्लॉगर पर ही बनाया गया ब्लॉग हैं जो करोड़ों मे उसकी ट्रैफिक है, साथ मे वेब स्टोरीज से पैसे कमा सकते हैं,

कीवर्ड कैसे रिसर्च करे-कीवर्ड रिसर्च करने के लिए लोग अलग-अलग टूल का उपयोग करते हैं, लेकिन आप गूगल की मदद से भी कीवर्ड बड़े आसानी से निकल सकते हैं,कीवर्ड निकलने के लिए आप गूगल से प्रशन पूछे जिस प्रशन के उत्तर मे quora वेबसाइट आये वो प्रशन पे अगर आप ब्लॉग लिखेंगे तो आप बड़ी आसानी से गूगल पे रैंक कर जायेंगे.और जिस कीवर्ड पे वेदिओ आ जाये उस कीवर्ड को हमे टारगेट नही करना है
जब आप सफलतापूर्वक इसे कर लेते हैं तो आप गूगल विज्ञापन और फेसबुक का विज्ञापन सिख के लोगों का हेल्प करके उससे भी बड़े आसानी से कमा सकते हैं,मे ये जानता हु ये एक दिन का काम नही है ये लगातार सिखने की चीज है जिसे आप सिख के कर सकते हैं मे आपको कुछ रेफ़रन्स विडियो भी शेयर कर देता हु जिससे आप और भी अच्छे से इसे समझ पाएंगे,इसी वीडियो मे आपको कीवर्ड कैसे सर्च किया जाए वो भी मिल जाएगा तो बने रहिये और डटे रही सफलता मिलेगी जरुर.धन्यवाद
You Check Out This Vedio
Blog के लिए Free में Keyword Research कैसे करें
You May Like This
SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI: जाने कैसे आप घर बैठे कमा सकते हैं.