Small Business Ideas In Hindi आज हर कोई नौकरी के पीछे दौर रहा है,नौकरी करने वाले को लगता है एक बार उन्हें नौकरी मिल गयी तो उनका जीवन बड़े आराम से कटेगा लेकिन सच्चाई आप नौकरी करने वाले पूछ सकते है, उन्हें किन तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,वो आपने अनुसार जी नही पाते, पैसों की तंग्गी अगल बनी रहती है और शायद आप जानते ही होंजे नौकरी मे किस तरह का व्यबहार किया जाता है, लेकिन मै ये नकारात्मक रूप से नही कहना चाहता हूँ, हो सकता है किसी के लिए ये बड़ा आनंदायक भी हो, हम इसे एक उद्दमी के तरह समझाने की कोशिश करेंगे हम कुछ नया करने की उदेश्श से समझेंगे,ताकि हम किसी और को नौकरी देने के लिए संभवतः तैयार हो सके और हम देश को आगे बढ़ाये, तो आये जानते हैं. कैसे हम छोटा बिजनेस शुरू कर सकते हैं( Small Business Ideas In Hindi) साथ मे हम कुछ नया बिजनेस(New Business Ideas In Hindi)का बारे मे जानते है बहुत लोग एक चीज़ को प्रमोट करते हैं,इसलिए यहाँ आपको कुछ नया जाने को मिलेगा.

Organic Farming: आये दिन हम किसी न किसी के मुंह से सुनते हैं, हमारा अब खाना भी शुद्ध नही रह गया, जिससे हम बीमार हो रहे हैं.यही हमारा एक पिन पॉइंट है जो बहुत से लोगों प्रॉब्लम है अगर हम इसे सोल्व कर देते हैं तो हम अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं,आर्गेनिक फार्मिंग का अब चलन बढता जा रहा है अब हर बड़े शहर मे लोग अच्छा खासा अपना पैसा आर्गेनिक चीजों पे खर्च करना पसंद कर रहे हैं,लेकिन जिनका इनकम अच्छा नही है वो लोग इसको बकवास कह देते हैं लेकिन आप अपने तरह से इसकी रिसर्च करे, ओर देखे इस क्षेत्र मे क्या संभावना है. आप रिजल्ट पॉजिटिव ही पाएंगे,आप अमेज़न, फ्लिप्कार्ट या अपने से मार्केटिंग करके या गूगल एड्, फेसबुक एड् भी अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं.ये सबसे अच्छा बिजनेस(best business ideas in hindi) आपके लिए साबित हो सकता है.

Courier Services: वर्तमान समय में जब मनुष्य की जीवनशैली पूर्ण रूप से परिवर्तित हो चुकी है तब Courier Business की महत्वता भी बहुत अधिक बढ़ गई है । लेकिन आज औद्योगिकीकरण के चलते हर सरकारी एवं निजी कार्यालय से एक नहीं बल्कि अनेकों पैकेट कूरियर के तौर पर भेजने के लिए निकलते हैं। आज केवल कागजात या दस्तावेज ही कूरियर के द्वारा नहीं भेजे जाते। बल्कि कम्पनियां अपने हेड ऑफिस से ब्रांच ऑफिसों को अनेकों प्रकार की प्रिंटिंग स्टेशनरी जैसे कर्मचारियों के विजिटिंग कार्ड, आईडी कार्ड, लैटर हेड एवं मार्केटिंग मटेरियल भी कूरियर के द्वारा भेजती रहती हैं। खुद की कूरियर कंपनी शुरू करने में उद्यमी को बड़े पैमाने पर निवेश करने की आवश्यकता होती है वहीँ फ्रैंचाइज़ी लेने पर उद्यमी को पहले से मौजूद किसी फेमस कम्पनी के साथ काम करना होता है। इसलिए लोजिस्टिक से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक का पूरा प्रबंध कंपनी द्वारा ही किया जाता है यही कारण है की खुद की फ्रैंचाइज़ी लेकर इस तरह का यह व्यापार शुरू करना खुद की कूरियर कंपनी शुरू करने की तुलना में कम खर्चीला है।

Wifi Installation Company:जैसा की हम जानते हैं, इन्टरनेट हमारे जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है, वैसे ही इन्टरनेट की मांग भी अब बढ़ते जा रही है और छोटे शहर हो या बड़ा शहर हर जगह इसकी मांग बढती जा रही है.अगर आप अपने से ब्रांड काम करना चाहते हैं तो आपको बहुत जायदा इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी अगर आप किसी और फ्रैंचाइज़ी लेकर काम करते हैं तो आप अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं,इससे पहले आप दुकान ले उससे पहले आप चेक करे लोकेशन कैसा है क्या वहाँ लोग जायदा इन्टरनेट यूज़ करते हैं अगर करते हैं तो आप आप काम शुरू कर सकते हैं.
You may Also Read –
SMALL BUSSINESS IDEA-2022- हजार से दो हजार कमाए वो भी पूरा दिन लगे बिना