जाने 7 टिप्स जो महिलाएं को 50 की उम्र मे भी शेप मे रखेगा

शेप मे कैसे रहे-जैसे-जैसे हम उम्र मे आगे बढ़ते चले जाते है,वैसे वैसे ही हमारे उपर बीमारी का भी खतरा बढता चला जाता है.हमें अपने वजन पे काबू रखना चाहिए.तो चाहिए जानते है कैसे रखें

घर का खाना-कई वैज्ञानिक अध्यान मे पाया गया की घर का खाना हमारे बॉडी के लिए बेस्ट होता है.इससे हमारा वजन कण्ट्रोल मे रहता है.

एक्सरसाइज के लिए ट्रेनर रखें-जब आप 50 के हो जाते हैं तो एक्सरसाइज के लिए किसी ट्रेनर को रखें, नही तो चोट लगने का डर बना रहता है.

चेकउप करवाते रहे-अपना रूटीन चेकउप करवाते रहे ताकि बीमारी लगने से पहले आपको पता चल जाये.

हल्का डिनर-कई अध्यान मे पाया गया है रात को कम खाने से आपका वजन सामान्य रहता है.

आवश्यक सप्लीमेंट-अगर आप थके हुए महसूस करते हैं तो कुछ जरुरी आवश्यक सप्लीमेंट डॉक्टर के हिसाब से ले सकते है.

फिटनेस टीम को ज्वाइन करे –अगर आप फिटनेस के लिए उत्साहित महसूस नही करते हैं.तो आप इस तरह की टीम को ज्वाइन करे ताकि आप उत्साहित महसूस करेंगे.