पुर्तगाल के प्रधानमंत्री- एंटोनियों कोस्टा जो की भारतीय मूल के हैं उनके रिश्तेदार आज भी गोवा के मरगाऊ के नजदीक रुआ आबेद फ़रिया गाँव से जुड़े हुए हैं.
मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगरनाथ- इनकी जड़े भारत के बिहार से जुड़ा हुआ है.वो अपने पिता की अस्थी बहाने के लिए वाराणसी आये थे.
सिंगापूर की राष्ट्रपति-हलीमा याकूब इनके पिता भारतीय मूल के थे उनकी माँ मलय मूल की थी
लैटिन अमेरिका सूरीनाम के राष्ट्रपति-चन्द्रिका प्रसाद संतोखी इनके भी तार भारत से जुड़े हुए हैं,इन्होने राष्ट्रपति पद की शपथ संस्कृत भाषा मे ली थी.
गुयाना के राष्ट्रपति-कैरिबियाई देश गुयाना के राष्ट्रपति इरफ़ान अली के पूर्वज की जड़े भी भारत से जुडी हुई है, उनका जन्म साल 1980 मे एक भारतीय मूल के परिवार मे हुआ था.
सेशेल के रास्त्रपति-वावेल रामकलावन भी भारतीय मूल के नेता है उनकी जड़े बिहार के गोपालगंज से जुडी हुई है
अमेरिका मे कमला हैरिस- अमेरिका की उपरास्त्रपति कलमा हैरिस वो भी भारतीय मूल की है उनके बारे मे तो हर कोई जनता ही है.