10 छोटी आदतें जो आपके पुरे जीवन को बदल देगी 

10 खुद से प्यार करे – खुद से प्यार करने की आदत सब मे होनी चाहिए हम सबको पहले  अपने बारे मे सोचना चाहिए 

9 समय बर्बाद करने से बचे –सोशल मीडिया को छोड़ और इधर उधर की बात छोड़ कर सीधे आपने काम मे लग जाए 

8 रहे अपडेट –इस बदलते  दुनिया के बारे मे आपकी जानकारी होनी चाहिए वरना आप पिछड़ जायेंगे 

7 इज्ज़त दें और ले- एक अच्छे के आदमी नाते आप सभी की इज्ज़त करनी चाहिए इससे आपकी भी इज्ज़त लोग करते हैं.

6 स्वाभिमानी बने अभिमानी नही –स्वाभिमान से जिए लेकिन अभिमान से दुरी बनाये ,जिसने अभिमान किया उसका पतन जरुर हुआ है.

5 सीखने मे कमी न रखे- जो व्यक्ति सिखने के लिए तत्पर होगा वह सब कुछ जान कर अपना भला कर ही लेगा 

4 मेहनत को आदत बनाये- मेहनत का कोई विकल्प नही होता ,अगर सफलता मिल भी जाती है बिना मेहनत के, तो वो सफलता अस्थाई होती है.

3शुरुआत करने का हौसला रखें- हमेशा शुरआत करने का हौसला का रखे शुरुआत करने से न डरे 

2 सकरात्मक सोचे- सकरात्मक सोच रखने मात्र से ही आपके जीवन की आधी परेशानी स्वतः दूर हो जाती है, बाकी इश्वर पर छोड़ देना चाहिए 

1 सुबह जल्दी उठना-अगर आप सुबह जल्दी नहीं उठते हैं तो आपका कोई भी काम अपने समय पर पूरा नही हो पायेगा.

Please Visit For such Information