नीम करोली बाबा के भक्त मानते हैं कि वो कलयुग में बजरंगबली का अवतार थे और दिव्य शक्तियों के ज्ञाता थे. इसलिए भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई नामचीन लोग उनके दर्शन को पहुंचे थे

नीम करोली बाबा ने बताया है. धनवान वो है जो धन की सही उपयोगिता जानता हो.उसे पता हो कि कैसे इस धन का प्रयोग किया जाए. ऐसा धन जो किसी के काम नहीं आए बेकार है.

नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर धन को बस जमा ही करते रहेंगे तो फिर ऐसा धन एक दिन खत्म हो जाएगा. जब तक खर्च नहीं करेंगे तब तक धन बढ़ता भी नहीं है.

भगवान भी उन लोगों की जेब पहले भरते हैं, जो धन का इस्तेमाल जरूरतमंद के लिए करते हैं. जमा किया धन किसी के पास भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहता है.

नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर किसी मनुष्य के चरित्र-व्यवहार अच्छा है और ईश्वर पर उसकी अटूट आस्था है. ऐसा मनुष्य कभी गरीब नहीं होता है.